एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने प्रेमिका के मासूम भाई की हत्या
यूपी के महोबा में एक मासूम के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्रेम में पागल सिरफिरे आशिक ने युवती की बेरहमी से पिटाई के बाद भाई की गला दबाकर निर्मम हत्या कर शहर में सनसनी फैला दी है। 9 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। तो वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
महोबा शहर कोतवाली इलाके के पठानपुरा मोहल्ले में रहने वाले चंद्रशेखर अनुरागी की बेटी से पड़ोस में रहने वाला शिवम एकतरफा प्यार करता था। हत्यारोपी शिवम युवती के साथ जबरन प्रेम संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। जिसका विरोध करने पर उसने बीते रोज युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। आज जब युवती के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे ।तभी हत्यारोपी ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर मासूम आयुष की निर्मम हत्या कर दी है। मासूम की हत्या के बाद परिवारी जनों में कोहराम मच गया है ।
महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवम का बीते दिनों युवती से विवाद हो गया था। मगर इस मामले की सूचना युवती व उसके परिवार जनों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई थी । यह दोनों आपस में रिश्तेदार होने के चलते मामले को घर में ही बैठकर सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। यही वजह है कि आज हत्या आरोपी शिवम ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर मासूम की निर्मम हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है।