मंदिरों में मुझे आज बम बम भोले जय जयकार कई जगह कांवरियों के मेले कई ओम नमः शिवाय
गोहद नगर मे आज महा शिवरात्री की धूम रही मार्कन्डेयशवर महादेव मंदिर मे सुवह से ही भक्तो का तांता लगा रहा वही सिद्ध स्थान अलकुआँ पर भी काँवरियो ने भोलेबाबा को जल चडाया और प्रार्थना की । व्रम्हकुमारी आश्रम ने भी शिव बारात झांकियां सजाकर नगर के मुख्य मार्गो से निकालकर सभी भक्तो को दर्शन और मार्गदर्शन भी दिया सैकडो की संख्या मे महिलाएं शामिल हुई ।वाईट……… व्रम्हकुमारी ।गोहद से पवन राजोरिया की रिपोर्ट