धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में मनावर सर्किल में अवैध मदिरा जप्त कर 04 प्रकरण दर्ज किय गए

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में मनावर सर्किल में अवैध मदिरा जप्त कर 04 प्रकरण दर्ज किय गए
धार से,,,, समंदर सिह राजपूत
आज दिनांक 26/06/2023 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में वृत मनावर मे वाकानेर मनावर उमरबन सातपुरामे कार्यवाही की जाकर
500 किलोग्राम महुआ लाहन,
60लीटर हाथ भट्टी मदिरा
एवं 60 केन बियर
40 पाव गोवा विदेशी मदिरा
जब तू कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अन्तर्गत 04 प्रकरण कायम किए गये ।
उपरोक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹ 41000 है
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी C S मीणा के नेतृत्व मे आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर एवं आबकारी आरक्षक बलबीर सिंह राठौर एवं नारायण सिंह भवाल कर के द्वारा की गई ।
