फाइनल मैच नैगमा ने निवार को हराकर सरपंच कप 2023 मैं किया कब्जा
उमरिया पान में सिद्ध बाबा प्रीमियम लीग सरपंच कप 2023 चल रहा था फाइनल मैच नैगमा और निवार के बीच खेला गया जिसमें नैगमा की टीम ने 155 रन का लक्ष्य खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने निवार की टीम 87 रन में ही ऑल आउट हो गई। और नैगमा की टीम ने अपनी जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि सरपंच अटल ब्यौहार ने विजेता टीम को एक सील्ड 15000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक ने उपविजेता टीम को एक शील्ड 7000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया जिसमें सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, सचिव सतीश गौतम पूर्व सरपंच जगन्नाथ माझी , भाईजी बर्मन, सिल्लू बर्मन, रविंद्र बर्मन, अरविंद गुप्ता, मुकेश बर्मन, गणेश बर्मन, राहुल ठाकुर, सम्राट ठाकुर, पप्पू, अंकित बर्मन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही
उमरिया पान कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर