दमोह जिले के ग्राम रनेह में असामाजिक तत्वों द्वारा माता के चबूतरा पर विराजमान मूर्ति को चबूतरे से हटाया।

0

दमोह जिले के ग्राम रनेह में असामाजिक तत्वों द्वारा माता के चबूतरा पर विराजमान मूर्ति को चबूतरे से हटाया।

दमोह जिले के ग्राम रनेह में कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर माता की स्थापना की जाती रही है उस स्थान पर बने चबूतरे पर माता की कई मूर्तियां भी विराजमान थी बीते दिनों रनेह ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा उस चबूतरे से मूर्ति उठाकर सामने बनी एक मडिया में रख दी और बड़ी मूर्तियां जो उन लोगों पर नहीं उठी वह जमीन में चबूतरे के नीचे रख दी गई जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने थाने में जाकर करनी चाही तो थाना प्रभारी ने ज्ञापन ले लिया लेकिन ज्ञापन की प्रतिलिपि नहीं दी और कहा जाओ यहां से मैं देख लूंगी जांच कर कार्यवाही की जाएगी ग्राम वासियों का कहना है कि माता के चबूतरे पर रखी मूर्तियों को वहीं के एक हजरत खान और उनके लड़कों द्वारा यह कृत्य किया गया है चबूतरे को भी मिटा दिया गया और चबूतरे के ऊपर लगे टीन सेट को भी बगैर शासन-प्रशासन को बताएं वहां पर बने चबूतरे पर अतिक्रमण कर लिया गया। मूर्तियां रातों-रात हटाई गई और टीन सेट भी रातों-रात हटाया गया मूर्तियां हटाए जाने से जहां ग्रामवासी काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं और थाना प्रभारी के रवैए से नाराज ग्राम वासियों ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है अगर समय रहते इस घटना पर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो यहां पर कोई भी अप्रिय घटनाओं का भी समाचार आ सकता है ग्राम वासियों का कहना है कि जिन्होंने मूर्तियां हटाई है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। नहीं तो यह मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है। और जिससे क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल भी खराब हो सकता है। ग्राम वासियों का कहना है कि आज से 50 साल पहले से यहां नवरात्रि पर देवी की स्थापना की जाती रही है और पिछले कई वर्षों पहले यहां पर पक्का चबूतरा बनाया गया था अगर इस जमीन पर किसी का भी मालिकाना हक होता तो वह उस वक्त भी आपत्ति उठा सकता था हजरत खान द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करा कर रातों-रात चबूतरे को मिटाया गया और मूर्तियां हटाई गई यह जमीन फर्जी तरीके से महज कुछ दिन पहले ही हजरत खान ने खरीदी है जिस के दस्तावेज फर्जी हैं और इन्हें मालूम था कि यहां पर देवी विराजमान होती तो उन्हें जगह लेने के बाद कलेक्टर या एसडीएम के यहां आवेदन देना था कि यह जगह मेरी है और इसे खाली कराया जाए कानूनी प्रक्रिया का पालन ना करते हुए अवैध तरीके से चबूतरे से मूर्ति उठाए जाने से ग्रामवासी काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *