नुनार खैरो में बदमाशों ने बंदूक की दम पर दिया डकैती को अंजाम , नगदी व जेबरात लूटे

0

आपको बता दे कि झांसी नील के गरौठा तहसील थाना गुरसरांय के आने वाले ग्राम नुनार ,खेरो यांश कुमार जैन घर आज 18/19 मार्च 2023 रात्रि 2:00 बजे 15,20 बदमाशों ने असलहा के दम पर परिवार की सभी लोगों को बंधक बना के लाठी-डंडों एवं धारदार हत्यरो से बार किया जिस से परिवार लहूलुहान हो गया एव लाखों रुपए नगद एवं जेवरात ले गये एव़ंं महिलाओं के नाक कान व पैरों से बिछिया पायल उतार ले गए सारे परिवार को बंधक बनाकर एक से डेढ़ घंटे तक मारपीट की सर मैं कट्टे की बट से प्रहार किया एवं सभी लोगो के मोबाइल ले गये परिवार के सभी लोगों से रिपोर्ट न करने के लिए कहा अगर रिपोर्ट की तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले डकैतों के भाग जाने पर परिवार जनों के शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित हुए ब ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई मोके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी ने घटना स्थल का जायजा लिया, व जिले के कप्तान को सूचित किया
वाइट एसपी झांसी
गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://youtu.be/1IUX96KRwH8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *