मुज़फ्फरनगर दो बड़ी चोरियों में एक ही अपराधी बड़ा खुलासा

0
https://youtu.be/hoPJ8Ja12Bo

शहर कोतवाली क्षेत्र में चिरागिया मदरसे के पास अम्बा बिहार मे सलमा पत्नी राजपाल मलिक के किराये के मकान में अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली थी।
इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जामियानगर गेट के पास से दो शातिर बदमाश फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू व अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी कुंगर पट्टी सूजडू को मय एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग पीला के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 50 हजार रूपये नकद व जेवरात व एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस व एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुए।
फिरोज उर्फ अफरोज व अब्दुल्ला ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी शादाब पुत्र सरफराज निवासी खालसा पट्टी सूजडू के साथ मिलकर बन्द घरो मे रात्रि मे चोरियां करते हैं । अब से करीब डेढ-दो महीने पहले इन्ही असलाहो से हमने रात मे चोरियां की थी, यह असलाह लोगो को डराने व धमकाने व चोरी करने के लिये रखते है। चोरी से मिले माल को हमने आपस मे बाँट लिया, कुछ सामान हमने चलते फिरते लोगो को मजबूरी बताकर बेच दिया, जो उनके पास से बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *