महाराजपुर विधानसभा में विकास यात्रा में परेशान हितग्राही ने नेताओ को सुनाई खरी खोटी
छतरपुर जिले में भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा की पोल तो उस वक्त खुल गई,जब महाराजपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत खिरी में आयोजित हो रहे विकास यात्रा के कार्यक्रम में एक परेशान हितग्राही ने भाजपा के नेताओं को खरी-खोटी सुना दी,इस मंच पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक और भाजपा के नेता अविनेन्द्र पटेरिया,मानिक चौरसिया मौजूद थे,जैसे ही हितग्राही भड़का तो भाजपा के नेता उसको शांत कराने में जुट गए और उसको समझाते देखे गए
चाणक्य न्यूज इंडिया छतरपुर से
अनुरुद्ध मिश्रा