कन्नौद | शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद दिन गोली खिलाई जावेगी साथ ही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि में राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ
कन्नौद | शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद दिन गोली खिलाई जावेगी साथ ही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि में राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ विधायक पंडित आशीष राधेश्याम जाट के द्वारा यह बताया गया कि आज का हमारा शर्मा के द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप लक्ष्य है कि कन्नौद नगर एवं आसपास के सभी स्कूलों एवं प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के आंगनबाड़ियों में शत प्रतिशत दर्ज बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जावे इसलिए हमने हमारी अभिषेक सिंह उपस्थित थे। बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा एवं टीम को भी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं लोगों में जागरूकता कन्या शाला प्राचार्य रामभरोस परमार बीईओ गुरुदत्त शर्मा लाने के लिए कहा गया है । माननीय विधायक द्वारा कृमि बीईई दिनेश साहू बीपीएम प्रदीप पवार एम आई धूम सिंह संक्रमण बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को बताई गई इसी कार्यक्रम में विधायक द्वारा बच्चों को अल्बेंडाजोल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर टेबलेट की एक-एक गोली बच्चों को चबाकर खिलवाई गई। इस बीएमओ डॉक्टर लोकेश मीणा के द्वारा बताया गया कि आज अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर, भाजपा जिला समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी पर दर्ज बच्चे एवं शाला त्यागी उपाध्यक्ष राजेश जोशी रामनिवास भाकर, दिलीप यादव, संजय बच्चों तथा 19 से 49 वर्ष की प्रजनन योग्य महिलाओं को लाहोटी, श्री परमार, हरि करवाडा एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा एवं आभार
रूप में विधायक आशीष शर्मा एवं अनुविभागी दंडाधिकारी बघेल एचवी शोभा कुकडे के द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जावेगी । आज जो हितग्राही गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 15 सितंबर मापअप डे के प्रदर्शन बीईओ गुरुदत्त शर्मा के द्वारा किया गया।
