एटा के जलेसर में खराब दूध न लेने पर दबंगों ने की दूध प्लांट पर कर्मचारियों से मारपीट
जलेसर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के द्वारा संचालित संस्था सहज डेरी पर खराब दूध न लेने पर पुनहरा केंद्र के संचालक ने अपने भाई के साथ दूध डेरी पर मौजूद दूध चेकर केमिस्ट के साथ की मारपीट दूध फेलायाघटनाक्रम के संबंध में सहज डेरी पर तैनात केमिस्ट राजेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी थाना मिरहची ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके द्वारा दूध संकलन किया जाता है पुनहरा केंद्र पर मौजूद केंद्र संचालक के दूध में से टेक्केन दूध मिलावटी था जिसको लेने से इनकार करने पर केंद्र संचालक शैलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रेशम पाल सिंह निवासी कुशालपुर ने अपने भाई के साथ केंद्र पर आकर मारपीट की दूर फैलाया इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की घटना होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है