धार जिले में अधिकारियों की दबंगई जनता शिकायत करें तो एफ आई आर की धमकी दी जाती है

धार जिले में अधिकारियों की दबंगई जनता शिकायत करें तो एफ आई आर की धमकी दी जाती है
धार जिले के ग्राम सगवाल में नहर निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की शिकायत धार कलेक्टर तक पहुंची है।
कलेक्टर को शिकायत होने के बाद ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण और मौके पर नहर निर्माण की जांच करने के लिए सिंचाई विभाग के
सरदारपुर एसडीओ मौके पर पहुंचे थे। शुक्रवार को दोपहर में जब जांच के लिए एसडीओ मौके पर पहुंचे तो वे बगैर जांच के ही लौटने लगे।
इस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। लेकिन काफी देर बहसबाजी के बाद एसडीओ कार लेकर ही लौट गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैआपको बता दे की सगवाल मे तालाब से नहर का निर्माण किया जाना है। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जा सके।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से कि नहर निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का
इस्तेमाल किया जा रहा है।
शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे सिंचाई विभाग सरदारपुर के एसडीओ अशोक गर्ग शुक्रवार को मौके पर पहुंचे थे बिना जांच करें ही लौट रहे थे जिसको देख ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोका और कहा कि साहब सही तरीके से जांच करो इतने में गर्ग साहब ग्रामीणों पर बरस पड़े बोले कि निर्माण कार्य सही चल रहा है
तुम झूठी शिकायत कर रहे हो एक ऐसा ही मामला हम आपको बताएंगे जल्द ही खबर 9 पर दसई वॉल बाउंड्री की शिकायत के बाद सब इंजीनियर जांच करने पहुंचे जी एस परमार की दबंगई