दमोह श्री दिगंबर जैन चौधरी मंदिर में दान पेटी तोड़कर चोरी की गई जिसमे तीन नाबालिग उम्र के बच्चे शामिल

दमोह श्री दिगंबर जैन चौधरी मंदिर में गोलक(दान पेटी) तोड़कर चोरी की गईजिसमे तीन नाबालिग उम्र के बच्चे शामिल मंदिर में सी सी टी वी कैमरे की वीडियो वायरल पुलिस जांच में जुटी दो बच्चो को तलाश कर कोतवाली ले गई तीसरा बच्चा नगदी लेकर गायब जिसकी तलाश पुलिस कर रही है बताया जा रहा यह घटना रविवार के दोपहर की है जिस समय मंदिर में कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं थे और मंदिर कर्मचारी उपर साफ सफाई का कार्य कर रहे थे उसी समय सूना मंदिर देख घटना को अंजाम दिया गया