छतरपुर एसपी की बिदाई पार्टी में एसपी ने किया जिले की टीम तथा परिवार का शुक्रिया

0

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा की बिदाई पार्टी में सचिन शर्मा जी ने अपने भाषण में कहा कि मेरा सौभाग्य था कि मुझे यहां कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त किया तथा जिस तरह मुझे यहां एक अच्छी टीम ओर परिवार मिला इसके लिए सबका आभारी हुं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान हुई कुछ गलतियां तथा सख्त कार्य करने के कारण कई का दिल दुखने की बात पर सभी से माफी की बात भरे मन से मीडिया के सामने की।”उन्होंने अपनी टीम के साथियों के सहयोग को सराहा तथा अपनी टीम टी आई अरविंद्र सिंह दांगी, टी आई जसवंत सिंह, टी आई कमलेश साहू तथा सभी साथियों के सहयोग को सराहा तथा मंच से इनकी प्रसंसा करते देखे गए । श्री शर्मा ने बताया कि यहां मेरा सबसे ज्यादा कार्यकाल रहा है और उन्होंने मंच से अपनी टीम का धन्यवाद दिया । विगत हो कि छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का ट्रांसफर उज्जैन हो जाने के कारण वो अपनी बिदाई पार्टी में उक्त बकत्व दिए तथा इसके लिए उन्होंने साथियों के साथ सभी मीडिया कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया अपने उद्बोधन में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि
हमारे बाद इस महफ़िल में अफ़्साने बयाँ होंगे ,बहारें हम को ढूँढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे

चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

https://youtu.be/8wgZ5t_mwRk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *