बोकारो थर्मल थाना में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर झपट्टा मार गिरोह में शामिल अपराधियों के द्वारा किए गए कांडों का किया उद्भेदन

बोकारो जिला के विभिन्न इलाकों से झपट्टा मारकर छिनतई करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का बोकारो थर्मल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को दबोच लिया है। उनके पास चार बाइक, 36500 रुपए नगद, तीन मोबाइल, छह सीम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, बाइक की डिक्की खोलने में प्रयुक्त होने वाले लोहे की मास्टर चाबी व अन्य सामान बरामद किया गया है। इसका खुलासा बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने बोकारो थर्मल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किए। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह के सरगना अजय प्रधान, सतीश दास, चंदु दास व कबाड़ी आकाश शामिल है। उक्त सभी उड़ीसा के जिला जाजपुर, थाना कोरई के पुरबाकोट गांव के रहने वाले है। 7 जुलाई 2023 को कथारा (झिरकी) निवासी रफीक अकरम से बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा से 4.50 हजार रुपए निकाल कर जाने के क्रम में कार से झपट्टा मारकर छीन लिया था। इस घटना के बाद पुलिस की एक टीम बनायी गयी। टीम को सूचना मिली की दस जुलाई को कथारा में गिरोह के द्वारा घटना का अंजाम दिया जाऐगा। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों गिरोह के सरगना अजय प्रधान व कबाड़ी आकाश को नावाडीह के सुरही से गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर दो अन्य अपराधी सतीश दास, चंदु दास को डुमरी से गिरफ्तार किया। बेरमो अनुमंडल के नावाडीह, गोमिया, आईइएल, तेनुघाट, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, बालीडीह व पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र में कई लोगों के लाखों रूपए नगद और जेवरात उड़ाकर ले गए थे। गिरोह के द्वारा बैंक ग्राहकों को टारगेट करते थे और घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार चारों अपराधियों पर असम, उडीसा, बिहार व झारखंड के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है।
अभियान में शामिल थेः इस अभियान में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, पुअनि मुस्ताक आलम, आशीष कुमार, रामाकांत गुप्ता, गुलशन कुमार, बिक्रांत मुंडा, जीदन गुडिया, अमित कुमार सिंह, प्रभाष कुमार वर्णवाल सहित नावाडीह, चंद्रपुरा व पेंक-नारायणपुर की पुलिस शामिल थी।
फोटो-प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित गिरफ्तार चारों अपराधी। बरामद बाइक व अन्य समान।