विधानसभा खातेगांव कन्नौद के हरणगांव मंडल ग्राम पटरानी में महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक

आगामी महाजनसंपर्क अभियान (30मई से 30 जून) को लेकर विधानसभा खातेगांव कन्नौद के हरणगांव मंडल ग्राम पटरानी में महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक लोकप्रिय विधायक श्री आशीष जी शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुईं । बैठक में जिलामहामंत्री विधानसभा प्रभारी पोपेंद्र सिंह जी बग्गा,विधानसभा संयोजक डॉ आर एन यादव,बलराम थोरी जी,मंडल अध्यक्ष राजेश जी मीणा सहित जिलापदधिकारी,मण्डल पदाधिकारी, मौर्चा प्रकोष्ठ संयोजक,बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, सहित वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी उपस्थित रहे। चाणक्य न्यूज़ रिपोर्टर गणेश जयसवाल कन्नौद खातेगांव
