14 मई जाट महाकुंभ भोपाल की भव्य तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रादेशिक बैठक सम्पन्न

5 अप्रैल बुधवार को दोपहर 1बजे श्री आदित्य नारोलिया जी (जाट) के विक्रमादित्य कालेज 12/2 रातीबड़ भोपाल में 14 मई जाट महाकुंभ भोपाल की भव्य तैयारी हेतु एक रणनीतिक प्रादेशिक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें जाट समाज के सभी प्रादेशिक संगठन, जिला संगठन एवं सक्रिय समाज सेवियों ने एक स्वर में जाट महाकुंभ को भव्य एवं सफल बनाने का समर्थन किया ।इस अवसर पर सर्व प्रथम तेजाजी महाराज एवं महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया, इसके पश्चात विक्रमादित्य कालेज भोपाल के चेयरमैन श्री आदित्य नारोलिया जी ने उपस्थित समस्त सामाजिक बन्धुओं का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया , कार्यक्रम का संचालन हरनारायण जाट माली पूर्व अध्यक्ष जाट सभा भोपाल ने किया। संवादाता गणेश जयसवाल चाणक्य न्यूज़ कन्नौद देवास

