होली के रंग में डूबे कि स्कूली बच्चे विद्यालयों में जमकर उड़ा गुलाल
एटा
होली के पावन पर्व पर स्कूलों में बच्चों ने जमकर होली के लिए एक दूसरे पर रंग और गुलाल मला वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों से कहा के होली शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं विवाद से हर संभव तरीके से बचने का प्रयास करें बच्चों ने कहा होली की मस्ती पूरी होगी लेकिन विभाग से बचने का हर तरीके से प्रयास करेंगे
नगर के एमजीएम इंटर कॉलेज आदर्श इंटर कॉलेज श्रीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू एरा कन्वेंट जेएसबी स्कूल पीपीएस होली पर बच्चों ने रंगोली बनाई वही जमकर गुलाल एवं रंगों से सरोवर हो वापस अपने घरों को लौटे