इमलिया चौकी प्रभारी ने कार से जब्त की अवैध रूप से जा रही शराब

0

इमलिया चौकी प्रभारी ने कार से जब्त की अवैध रूप से जा रही शराब

दमोह तेन्दूखेड़ा!- सोमवार को तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के व्दारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तहत चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ में दिनांक 05/06/23 को सउनि आनंद कुमार चौकी प्रभारी इमलिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इमलिया तरफ से एक सफेद रंग की KWID गाडी में अवैध शराब आ रही है कि उक्त सूचना से हमराह स्टाफ प्र. आर. 494 मुकेश एवं राहगीर साक्षी शासकीय वाहन क्रमांक MP03A0235 चालक के लकलका तिगडडा पर वाहन चेकिंग लगाई गई। वाहन चेकिंग के दौरान इमलिया तरफ से एक सफेद रंग की KWID गाडी आती दिखी। जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रोकना चाहा गया। लेकिन सामने पुलिस को देखकर गाड़ी का चालक गाड़ी को पहले रोक कर उतरकर भाग गया। गाड़ी के पास जाकर देखा तो KWID गाड़ी के दोनो तरफ रजि. प्लेट नही थी. समक्ष गवाहान के KWID गाडी को चेक किया गया जो KWID गाडी के पीछे की डिग्गी मे खाकी रंग के 10 पेटी कागज की रखी मिली जिनको चेक किया गया जो 8 पेटियो के अंदर 180-180 ml के 7 पेटी में 50-50 पाव एवं 1 पेटी मे 35 पाव देशी मसाला शराव सीलबंद शराब रखे मिले। 8 पेटी मे कुल 385 पाव कुल शराब 59.300 लीटर कीमती 38500 रु. 2 पेटी जिसमे न.1 पेटी मे 50 पाव न.2 पेटी में 47 पाव कुल 97 पाव प्लेन देशी शराब कुल शराब 17.460 लीटर प्लेन देशी शराव कीमती 7760 रखे मिले। कुल शराव 482 पाव 76.76 लीटर कुल कीमती 42260 रुपये एवं KWID गाडी वाहन बिना नंबर कीमती करीबन 200000 रुपया । आरोपी का चालक वाहन स्वामी कृत्य धारा 34 (2), 42 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी इमलिया आनंद कुमार, प्र. आर. 494 मुकेश म.प्र. आर. 668 शमीम खान, आर.85 दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *