बंद कोयला खदान में अवैध सुरंगों को डोजरिंग कर किया गया बंद

बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
बंद कोयला खदान में अवैध सुरंगों को डोजरिंग कर किया गया बंद
बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंगबाली में स्थित बंद कोयला खदानों में अवैध रूप से सुरंग बनाकर कोयला निकाले जाने पर कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को बोकारो खान निरीक्षक , सीसीएल ढोरी के सुरक्षाकर्मी एवं पेटरवार पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध सुरंगों पर डोजरिंग कर मुहाने को बंद किया गया इस अभियान में बोकारो खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार सीसीएल ढोरी क्षेत्र सेल मैनेजर बैजनाथ कुमार, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, पेटरवार थाना के एसआई प्रफुल्ल कुमार मांझी सहित पुलिस बल शामिल थे