झांसी के बेहतर घाट पर के सी कंस्ट्रक्शन द्वारा बालू का अवैध खनन
लोकेशन-झांसी
दिनांक-20-03-2023
झांसी के बेहतर घाट पर के सी कंस्ट्रक्शन द्वारा बालू का अवैध खनन
झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले बेहतर घाट में ओवर लोड ट्रैको का लगा ताता
बेहतर घाट पर अवैध लोडिंग ट्रकों की लगी लाइन बिना रॉयल्टी बिना कांटे के ट्रकों को निकाला जा रहा ।
बिना नंबरों की गाडियों की ओवरलोडिंग ट्रकों की लगी कतार
ओवरलोड ट्रक पुल के ऊपर कतारों में खड़े दिखाई दिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोटरा नदी से सटे बेहतर घाट का बताया जा रहा वीडियो ।
के सी कंट्रक्शन ओवरलोडिंग के जरिए
एन आर पर ट्रेको को भरा जा रहा ।
ठेकेदार की दबंगई नदी की धारा रोककर बना दिए रास्ते
कैसी कंट्रक्शन लगा रहे खनन विभाग को चूना ।
कोटरा थाना छेत्र में अवेध खनन । शासन व प्रशासन मोन।