संगठन द्वारा फिर पकड़ी अवैध शराब

0

अरविन्द पाठक
दमोह जबेरा पुलिस को सूचना देकर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जबेरा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल एचएफडीलक्स चेचिस न. MBLHA0293J9C00107
बगैर नंबर की गाड़ी से 2 पेटी 50 पाव लाल मसाला 50 प्लेन आरोपी 👉(१) तुलसी पाल पिता प्रहलाद पाल निवासी नोहटा (२) छोटे रैकवार पिता बालमुकुंद रैकवार निवासी नोहटा
नोहटा कलारी से हिनौती ढेंगापट्टी की ओर ले जा रहे थे उसी के बीच घांघरी के पास मेन रोड पर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने जप्त कराई यह कार्य भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पूर्ण जिले में जोरो से चलाया जा रहा है जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कार्यकर्ताओं का कहना है गुरुदेव के आदेश से अवैध शराब बिक्री जिले में कही नहीं होने दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *