सीतापुर बेवा की जमीन पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा, थाने में दी तहरीर
हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक बेवा की जमीन पर अवैध रूप से गांव के दबंग लोग अवैध कब्जा कर नल लगाकर व नल का पानी बहा करके कर रहे है।पीडिता ने हरगांव थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखापुर मूसेपुर निवासिनी बेवा अन्नपूर्णा पान्डेय पत्नी त्रिभुवन पांडेय ने हरगांव थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में मेरी जमीन पर नल लगाकर व पानी बहाकर तथा पानी के लिए गढ्ढा खोदकर गांव के ही निवासी विपक्षी सनद कुमार, राम शरन,छोटे पुत्रगण लेखराज अवैध कब्जा कर रहे है।अब वह लोग मेरी जमीन पर मकान बनवाना चाहते है।मेरे मना करने पर उन लोगों (विपक्षियों)ने गाली-गलौज करते हुए मुझे मारा पीटा।इसके पूर्व भी कई बार वह मुझे मार चुके है।मैं अकेली गांव में रहती हूँ मेरे परिवार के लोग बाहर रहते है।पीडिता ने हरगांव थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है ।थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।