सागर क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा

सागर क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सागर के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे नरयावली क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे यातायात व्यवस्था गढ़वा गई है इसके तहत बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाया जाए। जिसमें मुख्य रूप से पामाखेड़ी, साईं खेड़ा,, बमोरी चौराहा के पास के अतिक्रमण हटाया जाएंगे जिससे दुर्घटनाएं कम होंगे। बैठक में कलेक्टर सहित सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।