सीसीएल सुरक्षा बल एवं पुलिस द्वारा अवैध कोयला सुरंग को डोजरिंग कर किया बंद
सीसीएल सुरक्षा बल एवं पुलिस द्वारा अवैध कोयला सुरंग को डोजरिंग कर किया बंद
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना के चलकरी पंचायत में अवैध कोयला खदान को सीसीएल b&k के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर खदान में स्थित अवैध सुरंगों को डोजिंग कर बंद किया गया।
मौके पर पेटरवार थाना पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुंडी दल बल के साथ पहुंचे।इस अभियान में सीसीएल b&k क्षेत्र सुरक्षाकर्मि मनोज तिवारी जटलू महतो रामविलास मांझी पंचम मांझी बुधराम सोरेन महेश सोरेन कविता कुमारी शीला कुमारी मंजू कुमारी उपस्थित थे।