यदि तेईस में भुगतान नहीं फिर मोदी को मतदान नहीं

0

सीतापुर! समूचे हिंदुस्तान में सहारा इंडिया द्वारा आम जनमानस के साथ की गई ठगी के विरुद्ध संयुक्त किसान द्वारा जनपद सीतापुर में शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत सहारा प्रमुख और मुख्य टीम के अन्य सात लोगों के विरुद्ध सीतापुर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के बाद सभी सहारा निवेशकों में आई जागरूकता के कारण ही जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों के लिए अलग से शिकायत काउंटर स्थापित कर आए दिन लग रही लंबी कतारें संयुक्त किसान मोर्चा आन्दोलन के परिणाम स्वरूप लग रही है! धरना स्थल पर चले तिरपन दिनों में संयुक्त किसान मोर्चों द्वारा दिए गए नारे “यदि तेईस में भुगतान नहीं,फिर मोदी को मतदान नहीं”के पोस्टर सहारा निवेशकों ने अपने अपने दरवाजे पर लगाने का दृढ़ संकल्प लिया था,इसी अभियान की शुरुआत संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू द्वारा आज मुंशी गंज कार्यालय पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना आरती कर शुरू किया गया!उपस्थित निवेशकों ने आज से इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर शुरुआत कर दी है!अभियान अब सभी प्रदेशों में बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है!लोगों में इस बात का विश्वास बढ़ रहा है कि ठगी के शिकार पीड़ित सहारा निवेशकों की धनवापसी हो जाएगी!

सीतापुर

रिपोर्ट आशीष तिवारी

https://youtu.be/kAY9hc24YuQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed