कथारा में बोलेरो के धक्के से पति-पत्नी घायल

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
कथारा में बोलेरो के धक्के से पति-पत्नी घायल
बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जानकारी के अनुसार कथारा फल दुकान के पास सीसीएल कथारा में चल रहे बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल में सवार खेतको के खडोतियां निवासी अलाउद्दीन अंसारी सहित इनकी पत्नी घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उक्त सीसीएल बोलेरो से कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ढोरी अस्पताल भेज दिया उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो तेज गति से कथारा मोड की तरफ जा रहा था जबकि मोटरसाइकिल में सवार घायल व्यक्ति आशनापानी मोड़ की ओर से अपना घर खेतको की तरफ जा रहा था जिस दौरान बोलेरो के धक्के से गिरकर घायल हो गया घटना की सूचना पाकर स्थानीय बोकारो थर्मल थाना के पुलिस जिदन गुड़िया सहित दल बल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली
मौके पर कई लोग मौजूद थे