बहराइच शादी की पहली रात पति-पत्नी की हुई मृत्यु

कैसरगंज बहराइच
अभी सुंदर लाल के घर जहां चारों तरफ लड़के की शादी का जश्न मन रहा था वही सुबह होते होते पति और पत्नी दोनों की मृत्यु ने सुंदर लाल के घर गहरा सन्नाटा और चीख-पुकार ही सुनाई दे रही है, घटना कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम गोडहिया नंबर 4 के मजरे टेपराहन पुरवा की है , जहां कल सुंदरलाल बरात लेकर ग्राम पंचायत गोडहिया दो के मजरे गोल्डन पुरवा से अपनी बहू को विदा कर घर लेकर आए थे, लेकिन आज रात में उन लोगों के साथ ऐसी क्या घटना घटी की दूल्हा और दुल्हन दोनों की लाशें सुबह उनके आंगन में पसरी थी और चारों तरफ रोने और पीटने की आवाज आ रही थी, लोगों से बात करने पर लोगों ने बताया कि उनकी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया है, गांव के लोग भी काफी अचरज भरी नजरों से इधर उधर देख रहे हैं, किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा है, कि जिस बहू को वह विदा कर लाए थे और जिस बेटे को कल दूल्हे का सेहरा सजा कर वह लेकर गए थे आज उन दोनों की लाशें उनके आंगन में बिखरी पड़ी है, बहरहाल अभी इस विषय पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी जल्द ही पुलिस की कार्यवाही से आगे के बारे में पूरी सूचना प्राप्त होगी।
कैसरगंज बहराइच से पंकज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट