बोकारो तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने रक्तदान कर दिया संदेश
बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
नशा तंबाकू का सेवन नहीं, रक्तदान करें : ब्लड मैन सलूजा
तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने रक्तदान कर दिया संदेश
ब्लड मैन सलूजा ने अपने जीवन का 46वां रक्तदान किया ।
बोकारो विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक, बोकारो में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
ब्लड मैन सलूजा ने अपने जीवन का 46वां रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।
संस्था के संस्थापक श्री हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि आज तंबाकू निषेध दिवस के दिन सभी को यह समझना होगा कि हमें तंबाकू का नशा छोड़ कर रक्तदान का नशा करना चाहिए क्योंकि जहां तंबाकू हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है, वहीं रक्तदान सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होने के साथ साथ किसी के लिए जीवनदान भी है।
देश के युवाओं को तंबाकू का नशा त्याग कर रक्तदान का नशा करना चाहिए।