बीती रात करीमुद्दीनपुर थाने पर भारी हंगामा

ग़ाज़ीपुर ब्रेकिंग
बीती रात करीमुद्दीनपुर थाने पर भारी हंगामा
जोगा मुसाहिब गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अमित राय को देर शाम उठा कर थाने लाई थी
जानकारी पर गांव के महिला और पुरुष ने थाने का किया था घेराव
देर रात पुलिस पर लाठी चार्ज करने का ग्रामीणों ने लगाया है आरोप
थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
जोगा मुसाहिब गांव के ग्राम प्रधान का पुत्र है अमित राय
अमित राय का एनकाउंटर करने के अंदेशा से ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर किया था घेराव।