छतरपुर में भीम आर्मी की विशाल सभा आज

छतरपुर जिले में इस समय बागेश्वर पीठाधीश्वर का विरोध किसी न किसी रूप में हो रहा है इसी क्रम में आज बागेश्वर के भाई सालेग्राम गर्ग की दलित परिवार के घर पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी जिसका विरोध तभी से जिले में कही न कही आंदोलनों के रूप में दिख रहा है सबसे ज्यादा इस मामले में पूर्व विधायक आरडी प्रजापति आगे चल रहे हे इसी क्रम में आज छतरपुर में भीम आर्मी प्रमुख के आने से जिले की राजनीत गरमाई हुई है तथा प्रशासन और पुलिस द्वारा माहोल बिगड़ने से बचाने के लिए मेहनत की जा रही है शीघ्र ही भीम आर्मी प्रमुख मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे सभा को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुक्ता इंतजाम कर सहर के रास्तों में बदलाव किया है
चक्रेश मिश्रा, सागर संभाग हेड