राजीव गांधी विद्युतीकरण में ठेकेदार अधिकारी की मिली से भारी भ्रष्टाचार।

राजीव गांधी विद्युतीकरण में ठेकेदार अधिकारी की मिली से भारी भ्रष्टाचार।
मध्य प्रदेश बालाघाट लांजी क्षेत्र के अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम शायर संदूक टेमनी बोदरा में वर्ष 2013-14 में ग्रामो में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के नाम से ग्राम देवरबेली से बिजली खंबे एवं केबल से विद्युतीकरण किया गया था लेकिन आज वर्तमान समय में इन ग्रामों में बिजली कई दिनों तक बंद रहती है जो विद्युत केबल जमीन पर जीर्ण शीर्ण अवस्था में गिरा जबकि विद्युतीकरण हेतु शासन करोड़ों रुपए खर्च किया गया इन ग्रामों में 6 माह से वनांचल ग्रामों बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं जबकि शासन बैगा जनजाति के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती है तथा इन ग्रामों में विद्युत शिक्षा स्वस्थ पानी कागजों पर रह गया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास की बात करते हैं आजादी के 70 साल बाद भी इन ग्रामों में विकास कोसों दूर है यहां के जीवन यापन करने वाले लोगों को अपनी आजाविका चलाने दो वक्त की रोटी के लिए मवताज है यहां पर रोजगार का कोई साधन नहीं होने के चलते भूख से परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी का दौरा करने पर भी यहां की स्थिति कब सुधरेगी एवं बैगा जनजातियों का जीवन स्तर कब सुधरेगा इस ओर शासन प्रशासन इन बैगा जनजातियों का शुद लेगा।
संवाददाता दिलीप जामरे लांजी