निकली विशाल चुनरी यात्रा कुसमानिया देवास

चौसठ माता समिति द्वारा चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन रखा गया चुनरी यात्रा चौसठ माता से लेकर क्षेमकारी देवी धाम फुतक पैदल चलकर चुनरी यात्रा चलाई गई जिसमें सभी धर्म प्रेमी भाइयों और बहनों माताओं ने भाग लिया यह कहां पर विराजमान है इसके बारे में हम आपको अवगत कराते हैं यह आष्टा आष्टा से कन्नौज निकलने वाला रोड कुसमानिया से 4 किलोमीटर अंदर है इसकी क्या मान्यता है आइए हम पंडित जी से बात करते हैं जो विगत कई वर्षों से क्षेमकारी देवी पर सेवा दे रहे हैं हमने उनसे बात करने की कोशिश की उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए