पुष्कर विधायक सुरेश रावत की अगुवाई में निकली विशाल बाबा साहब रैली
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
पुष्कर विधायक सुरेश रावत की अगुवाई में निकली विशाल बाबा साहब रैली
अजमेर
हीरालाल नील
रूपनगढ़ में शुक्रवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सत्संग सभा उपखंड रुपनगढ़ के तत्वाधान में आयोजित समारोह में पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। रावत ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में विशाल वाहन रैली का आयोजन कर बाबा साहब के स्वर्णिम कार्यों को प्रचारित किया गया। यह रैली लाल दरवाजा, रुपनगढ़ से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो में होती हुई अंबेडकर छात्रावास, किशनगढ़ रोड, रुपनगढ़ पर एक समारोह के रूप में संपन्न हुई।
विधायक रावत ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। भीमराव अंबेडकर जन्म से ही प्रतिभा सम्पन्न थे और वे विश्वस्तर के विधिवेत्ता थे। अंबेडकर एक समाज पुनरूत्थानवादी होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे। बाबा साहब के कार्यों को युग युगांतर तक याद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ रामचंद्र थाकण, इकबाल छीपा, कमल गांधी, भगवानदास लखन, रणजीत सांमरिया, अंबालाल, तेजाराम माली, पूसाराम, रामेश्वर लाल कुसमीवाल, नंदकिशोर, मालाराम खोरवाल, गोपाल लाल वर्मा, मोहन फौजी सहित हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।