चिट्ठी बम निकलेगा राज़।
अशरफ ने कहा था कि एक उच्च अधिकारी ने मुझे चैलेंज दिया है कि 15 दिन बाद बरेली से फैलाकर प्रयागराज में तुम्हें निपटा दिया जाएगा अगर ऐसा होगा तो मेरे द्वारा बंद लिफाफा देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति प्रदेश के मुखिया और माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक जाएगी कि इस तरीके की साजिश का जिम्मेदार कौन।।
प्रयागराज। सुरक्षा घेरौ में अपराधियों द्वारा विदेशी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर झुकने से बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की हत्या।
अशरफ ने कहा था कि पुलिस विभाग के 1 बड़े अधिकारियों ने कहा हमको कि 15 दिन बाद तुम्हें बरेली से फिर प्रयागराज लाएंगे और टपका दिया जाएगा अगर मेरी मौत होती है तो इसका जिम्मेदार मेरे बंद लिफाफे से उजागर होगा।
क्या लिफाफा बंद कई राज खुलेगा या अशरफ अतीक के साथ लिफाफा का भी अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
यह जांच का विषय है और लिफाफा एक बंद कई राज उगलेगा यह आने वाला समय बताएगा।