सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सड़क हादसे में 4 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई
वी/ओ- आपको बताते चले इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना से बेटी का तिलक चढ़ाने सभी लोग मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरिपालपुर गए थे टेंपो में टेक्निकल समस्या के चलते एक्सेल टूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई टेंपो में बैठे शिव शंकर जोशी पुत्र बद्री प्रसाद तथा उसके चाचा लवकुश पुत्र लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गाड़ी में बैठे रामशंकर पुत्र बद्री विशाल प्रसाद उम्र 60, मनीष पुत्र दिलीप उम्र 16, सुनील पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र 45, जयस पुत्र लवकुश उम्र 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए यह भीषण सड़क हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जतौरा के निकट हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है