गुंडे बदमाशों की शामत, बरसों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्त
गुंडे बदमाशों की शामत, बरसों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्त
देवास। कन्नौद जिले के थाना क्षेत्रों में एक साथ पुलिस द्वारा दबिश देकर गुंडे बदमाशों के साथ ही फरार वारंटीयों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी तहजीब काजी और उनकी टीम ने रात भर अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत दाबिश देकर गुंडे, बदमाशों की धर पकड़ की। इसी तरह खातेगांव, सतवास, कांटा फोड़ नेमावर हरण गांव, बागली, उदय नगर, हाट पिपलिया थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और उनकी टीम ने करीब 24 वर्षों से फरार 28 वारंटी, 50 गुंडे बदमाश चोर के साथ ही अवैध हथियार बरामद कर शराब भी जब्त की गई। पुलिस की एक साथ इस तरह की कार्रवाई से गुंडे बदमाशों में हड़कंप मच गया।
