विदिशा के भामाशाह व्यापारियों का सम्मान कार्यक्रम

0

विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हृदय सोनी ने किया तथा स्वागत भाषण अध्यक्ष रवि तलरेजा ने किया
कार्यक्रम का आभार विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीया जी द्वारा विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। भारतीया जी ने कहा कि व्यापारी को अपने व्यापार को और अपने आपको मॉडल बनाना पड़ेगा समय के हिसाब से अपने आप को परिवर्तित होना पड़ेगा ।

विशिष्ट अतिथि मुकेश टंडन जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है समय-समय पर व्यापारी अपना सहयोग समाज सेवा कार्यों में भी करते हैं
,राकेश शर्मा जी वरिष्ठ उद्योगपति एवं सांसद प्रतिनिधि विशेष अतिथि तेजकुल पाली जी भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष , अतिथि अंशु गुप्ता जी NH12 क्रिएटिव वूमंस क्लब की प्रदेश अध्यक्ष , रामबाबू शर्मा जी कैट भोपाल अध्यक्ष ने मंच से अपनी अपनी बात रखी ।

निम्न भामाशाह व्यापारियों का सम्मान राजकुमार सर्राफ द्वारा किया गया
श्री श्याम बिहारी भार्गव
श्री प्रकाश चौधरी
श्री हसमुख भाई
श्री मनमोहन बंसल
श्री उमेश सिंघल
श्री श्याम सुंदर गर्ग नकोड़ा साड़ी
श्री राधेश्याम अग्रवाल

नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष रवि तलरेजा
महामंत्री हिरदेश सोनी
कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल
सह कोषाध्यक्ष करतार सिंह धाकड़ उपाध्यक्ष
मनीष लश्करी
कमलेश गर्ग
महिपाल सिंह राजपूत
दिनेश रामानी
आनंद अग्रवाल
आईटी प्रमुख दिलीप जोहरी
मंत्री विशाल चौरसिया
रोहित गर्ग दीवान मंगतानी
नितिन जाडिया रजत अरोड़ा
अमित शर्मा
कार्यकारिणी
ब्रजेंद सोनी ,अमित जैन
अंतिम जैन, पार्थ कुमार,
प्रदीप नेमा ,रघुवीर बघेल ,
अभिषेक जैन ,गोपाल माहेश्वरी,
अनुराग सोनी ,मौसम नेमा,
सुंदर सोनी ,सत्यम चौरसिया,
जसवंत लखेरा, प्रशांत तारण,
खुमान सिंह राठौर ,अशोक पमनानी ,सीए पार्थ पितलिया,
डॉ दीप मेहरा, मनीष चड्डा, आकाश जैन , राजेंद्र जैन, विनीत अग्रवाल ,रितेश सोनी , करन सिंह दांगी ने शपथ ग्रहण की ।
टेली कंपनी के सक्सेस कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग सॉल्यूशंस द्वारा जीएसटी इनवॉइस की पूरी जानकारी सभी व्यापारियों के लिए दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *