पन्ना जिला के गुनौर तहसील मे हुआ आगमन माननीय मुख्यमंत्री

पन्ना जिला के गुनौर तहसील मे हुआ आगमन माननीय मुख्यमंत्री जी का जिसमें हजारों से ऊपर संख्या में पब्लिक एकत्रित हुई और गली गली पब्लिक ने किया स्वागत फूल मालाओं से मामा की लाडली बहनों को बड़ा हर्ष हुआ है लाडली बहना योजनाओं का माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया भूमि पूजन और हम आपको बता दें की स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ग्राहियो नें सी एफ टी संगठन ने पन्ना पवई शाहनगर गुनौर ब्लॉक के सभी स्वच्छता ग्राही यों ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को दिया ज्ञापन
स्वच्छता ग्राही यों कि 6 सूत्रीय मांग
- स्वच्छता ग्राही यों को नियमित कार्य एवं निश्चित वेतन दिया जाए
- जल शक्ति विभाग में संविलियन किया जाए
- रोजगार सहायक के रिक्त पदों पर स्वच्छता ग्राही यों की नियुक्ति की जाए
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में आगामी भर्ती में स्वच्छता ग्राही को एवं एस बी एम प्रेरकों का संविलियन
किया जाए - पंचायत में सकता ग्राही यों के बैठने की व्यवस्था की जाए
- ग्राम पंचायत के आगामी कार्य में स्वच्छता ग्राही को प्राथमिकता दी जाए
.
स्वच्छता ग्राही यों का नारा मामा जी अभी करो अर्जेंट करो निश्चितकालीन निश्चित मानदेय करो अभी करो अभी करो अर्जेंट करो