केदारेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य पंडित आदर्श गुरु का सम्मान
केदारेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य पंडित आदर्श गुरु का सम्मान
देवास। कन्नौद । श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य पंडित आदर्श गुरु के द्वारा विगत 15 वर्षों से श्रावण मास महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पंडितआदर्श गुरु जी तथा मंदिर के पुजारी जगदीश जी शर्मा का मंदिर मे पूजन कार्य श्रेष्ठ रूप मे करने तथा सनातन धर्म के मजबूत आधार को ओर अधिक मजबूत बनाने का पुनीत कार्य सतत किया जा रहा है। श्री रामस्नेही संप्रदाय कन्नौद व्दारा शॉल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेटकर आचार्य गुरु तथा मंदिर के पुजारी का अभिनंदन किया गया। पंडितद्वय ने कहा कि सभी का कल्याण प्रभु कृपा से हो इस अवसर पर विनोद भूतडा, कैलाश तापडिया, डॉ मोहन कोठारी, कृष्णकांत शर्मा, आदि उपास्
