दमोह सब इंस्पेक्टर के पद से सेवा निवृत्त होने पर किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम

0

नेहरू पार्क मार्निंग वॉक समिति के सदस्य शिवकुमार उपाध्याय के सब इंस्पेक्टर के पद से सेवा निवृत्त होने पर किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम

नेहरू पार्क मार्निंग वॉक समिति के सभी सदस्यों का में आभार व्यक्त करता हूं साथ इस प्यार का सदा ऋणी रहूंगा- शिवकुमार उपाध्याय

दमोह। सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं। दमोह के नेहरू पार्क मार्निंग वॉक समिति के सदस्यों के द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में श्री शिव कुमार उपाध्याय का दमोह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय नेहरू पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान समिति सदस्यों ने बताया कि दमोह पुलिस विभाग में आज से 13 साल पहले सागर से दमोह आये शिव कुमार उपाध्याय ने जिस तरह पुलिस विभाग में रहकर सादगी पूर्ण तरीके से कार्य किया है वह अविस्मरणीय है। समिति सदस्यों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर उपाध्याय ने हमेशा ही पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर उचित मार्गदर्शन किया है। श्री उपाध्याय जैसे अधिकारी सौभाग्य से मिलते हैं। और यह दमोह का सौभाग्य है कि उपाध्याय जी दमोह के लिए मिलें। समिति सदस्यों ने बताया कि लगभग 13 साल ही उपाध्याय जी को नेहरू पार्क में प्रातः भ्रमण का भी समय हो गया है उनसे एक आत्मिक लगाव सदस्यों का हो गया और वह हमारे परिवार के सदस्यों की तरह है।
दमोह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त होने पर दमोह के नेहरू पार्क में समिति के सभी सदस्यों ने श्री उपाध्याय का साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह कार्यक्रम का आभार सेवा निवृत्त सब इंस्पेक्टर शिव कुमार उपाध्याय ने व्यक्त करते हुए कहा है कि जब में दमोह आया तब कहां जा रहा था कि दमोह का माहौल ठीक नही है लेकिन मैंने पदभार ग्रहण कर जब दमोह की नब्ज को ठठौला तो वास्तव में दमोह नरियल के समान बाहर से कठोर और अंदर से नरम है। मुझे 13 साल के दमोह कार्यकाल मेरे पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और साथी कर्मचारियों से जितना प्यार और सहयोग मिला उतना दमोह के आमजन ने मुझे अपार प्रेम दिया है। वास्तव में दमोह में जितना प्यार मिलता है उतना प्यार कहीं नहीं मिल सकता। दमोह में शानदार वातावरण है। फिट रहने के लिए मार्निंग वॉक करना जरूरी रहता है। तो मैंने दमोह के नेहरू पार्क में सुबह से योग और घूमना प्रारंभ किया और इस दौरान पार्क में सभी से मेरे आत्मीय संबंध हो गए। सम्मान समारोह में भी जो प्यार मिला है तो में तो अपने हर एक सह पाठी से कहूंगा कि दमोह सबसे बढ़िया क्षेत्र है। यहां पर जो प्यार मिलता है और मुझे मिला है वह अविस्मरणीय है। इतना प्यार देने के लिए नेहरू पार्क मार्निंग वॉक समिति के सभी सदस्यों का में आभार व्यक्त करता हूं साथ इस प्यार का सदा ऋणी रहूंगा।

https://youtu.be/xWv4mb9x_Xc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *