मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित है पवित्र गीता, मेहमानों को की भेंट

0

छतरपुर जिले के खजुराहो में सम्पन्न जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को शनिवार को बिदाई के अवसर पर सम्पूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित पवित्र #भगवत_गीता उपहार में भेंट की गई। वसुधैव कुटुम्बकम एक धरती, एक परिवार और भविष्य के भारतीय मंत्र को जी-20 देशों के माध्यम से गीता भेंटकर पहुंचाया गया है। डेलिगेट्स को सांसद खजुराहो श्री VD Sharma ने गीता भेंट करते हुए पुष्प गुच्छ भी दिए। गीता के भाव को समझकर विदेशी डेलिगेट्स भी हार्दिक रूप से प्रसन्न हुए। इस अवसर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. भी उपस्थित रहे।
चाणक्य न्यूज इंडिया छतरपुर से
अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *