इको गार्डन पार्क लखनऊ में दिखा होली का उत्सव

दर्शकों ने दिखाया नया उत्साह बड़े हाव भाव के साथ किया गार्डन का अवलोकन
रिपोर्टर रतन प्रकाश तिवारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूको गार्डन पार्क मे बाहर से आए हुए दर्शकों ने दिखाया बड़ा उत्साह और बड़े हाव भाव के साथ बनाई गार्डन के अंदर की वीडियो व खींचे फोटो और होली के पर्व को लेकर झूमते हुए नजर आ आए हुए दर्शकों से यह लगता था कि मानव बड़े अचंभे के साथ गार्डन की समस्त जंगली जानवरों की प्रतिमा व अन्य झांकियों की सराहना कर रहे थे और होली के पावन पर्व को लेकर लोगों में नया उत्साह दिख रहा था