विधायक को थाना प्रभारी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग महामहिम राष्ट्रपति , राज्यपाल,मुख्यमंत्री , के नाम कलेक्टर को प्रजापति युवा संघ जिला सतना ने सौपा ज्ञापन

0

— — — — —

छतरपुर जिले के लवकुशनगर में चंदला विधायक राजेश प्रजापति और थाना प्रभारी के बिबाद का मामला अभी शांत होता नही दिख रहा।विधायक द्वारा श्रीमती अंजना जोशी मूकबधिर पत्नी श्री नीलकंठ जोशी को गांव के ही कुछ असामाजिक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किया गया था जिसको लेकर विधायक राजेश प्रजापति ने थाना लवकुशनगर कार्यवाही कराने के लिए गए लेकिन टी आई हेमंत नायक द्वारा कोई कार्यवाही पीड़िता के बयान पर नहीं किये और विधायक को ही अभद्र भाषा का प्रयोग करके डांटने लगे तथा धमकी जेसी बातों से विधायक को अपमानित किए इस प्रकार के शासकीय सेवा में रहकर अगर एक जनप्रतिनिधि का अपमान करेंगे तो आम आदमी क्या करेगा प्रजापति युवा संघ सतना यह माग करता है कि छतरपुर जिले के एसपी को तत्काल हटाया जाए और हेमंत नायक उपनिरीक्षक को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत अपराध पंजीबद्ध करके नौकरी से बर्खास्त किया जाए अगर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रजापति समाज आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में से अध्यक्ष सुदामा प्रजापति , आजाक्स अध्यक्ष राम कलेश साकेत ,ए के एस यूनिवर्सिटी डायरेक्टर अजय सोनी , महिंद वर्धन , एड कमलेश कुमार , उपाध्यक्ष रंजीत प्रजापति ,सुवेदार वंशीलाल प्रजापति , आर सी विश्वकर्मा ,एडवोकेट प्रकाश वर्मा , ओ पी गुप्ता ,अरुण प्रजापति सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *