दमोह गंगा जमना स्कूल की मान्यता निरस्त करने हिन्दू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

0

गंगा जमना स्कूल की मान्यता निरस्त करने हिन्दू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

जिला शिक्षा अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित और स्कूल मान्यता रद्द कर कानूनी कार्रवाई हो

दमोह। हाल ही 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद दमोह के गंगा जमना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्कूल में आयें टापर्स की सूची फोटो सहित स्कूल की बिल्डिंग के बाज़ू से होडिंग लगाया था। जिसमें हिन्दू समाज के अध्ययनरत छात्र और छात्राओं के फोटो लगाने के बाद जब हिन्दू वादी कार्यकर्ताओं ने यह होडिंग देखा तो तत्काल ही आपत्ति दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर उठाया गया। जिसके बाद दमोह के जनसंपर्क अधिकारी ने दमोह कलेक्टर के ट्वीट के माध्यम से व्हाट्सप पर मैसेज दिया गया कि संबंधित स्कूल को क्लीन चिट दे दी गई है।
हालांकि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हिन्दू जागरण मंच, सर्व हिन्दू समाज और सकल हिंदू समाज दमोह के द्वारा आशीर्वाद गार्डन में एकत्रीकरण कर मोटरसाइकिल से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए दमोह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री बागरी को सौंपा गया।
इस दौरान हिन्दू वादी नेता सुनील ठाकुर ने गंगा जमना हिजाब मामले में कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन ने जिस तरहा गंगा जमना स्कूल प्रबंधन का विरोध सोशल मीडिया पर हो रहा था। उसे देखकर प्रशासन मात्र चंद घंटों में अपना जांच प्रतिवेदन दे दिया। तो सुनील ठाकुर ने कहा है कि ऐसे जांच अधिकारियों पर गंगा जमना स्कूल पर सबसे पहले कारवाई हो ।
हिन्दू जागरण मंच के कृष्णा तिवारी ने कहा है कि हिन्दू लड़कियों को इस्लामिक परिधान (हिजाब) में सभी हिन्दू बेटियों की फोटो प्रकाशित गई है। जिससे संपूर्ण हिन्दू समाज की भावना आहत हुई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि गंगा जमना स्कूल में इस्लामिक जिहाद कट्टर सोच सामने आती है। ज्ञापन में मांग की है जांच रिपोर्ट देने वाले सभी अधिकारियों एवं जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित किया जाएं। गंगा जमना स्कूल की मान्यता रद्द की जाएं सात दिवस में कारवाई नहीं हुई तो आंदोलन के अगले चरण में दमोह बंद किया जाएगा।
सकल हिंदू समाज के संयोजक मोंटी रैंकवार ने इस पूरे मामले पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि गंगा जमना स्कूल प्रबंधन के हिन्दू छात्राओं को जबरन हिजाब पहना रहे हैं। जिस प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में बताया है कि ये हिजाब नहीं है ये स्कार्फ जबकि स्कार्फ और हिजाब एक ही है। पूरे मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हिन्दू समाज इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा करता है।
हिन्दू वादी नेता सूर्यकांत द्विवेदी ने कहा है दमोह के जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाएं। गंगा जमना स्कूल की मान्यता तत्काल ही रद्द की जाएं नहीं तो अगले चरण में दमोह बंद का आव्हान किया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से हिन्दू वादी नेता सुनील ठाकुर, हिन्दू जागरण मंच के संयोजक कृष्णा तिवारी,सकल हिंदू समाज के संयोजक मोन्टी रैकवार, अभिषेक तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजुल चौराहा,आशीष शर्मा , सूर्यकांत द्विवेदी, विधान पराशर , दीपक नेमा,शुभम तिवारी , प्रशांत राजपूत , उमेश अठया ,अंशु रैकवार , सिद्धांत रैकवार , नरेश रैकवार, दीपक सोनी ,विमल यादव , रंजीत सैनी , छूट्टू यादव , ऋतिक जाडिया,ऋतिक रजक,विवेक विदोल्य, समस्त जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।।

https://youtu.be/Fh-lVgIK4os

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *