हिंडोरिया टीआई ने दी दबिश, होटल ढाबे किए चैक

हिंडोरिया टीआई ने दी दबिश, होटल ढाबे किए चैक
दमोह. पुलिस अधीक्षक दमोह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा आदेश दिया गया था की शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में कस्बा में पैदल भ्रमण करे. अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे जो कि आदेश के पालन में एवं एसडीओपी पथरिया के निर्देशन में पथरिया अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में शाम के समय लगातार पैदल भ्रमण करें. संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करें, होटल ढाबा, लॉज आदि की चेकिंग करें और वाहन चेकिंग लगाकर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें एवं समझाईश दें. इसी तारतम्य में दिनांक 08 मई 2023 को थाना प्रभारी हिंडोरिया निरीक्षक संधीर चौधरी, उप निरीक्षक शेष कुमार दुबे पंकज शर्मा, राजकुमार गोस्वामी, एएसआई अकरम खान, आरक्षक बाबूसिंह, बीरसिंह, रविकांत, महिला आर. रोशनी, सैनिक भारत शर्मा के द्वारा पैदल भ्रमण कर, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर, होटल ढाबा लॉज आदि की चेकिंग कर के वाहन चेकिंग की. जिस में चालकों को समझाइश दी गई एवं नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध 09 चालान कर शमन शुल्क 3100 रूपये वसूल किये गये.