तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने स्कूटी समेत मासूम को 2 किलोमीटर तक घसीटा
मामला महोबा जनपद के कानपुर सागर हाईवे मार्ग का है बताया जाता है कि हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक उदित नारायण उम्र लगभग 67 वर्ष अपने 6 वर्षीय पोते सात्विक पुत्र नीरज चंसौरिया को स्कूटी से घुमाने के लिए घर से निकले ही थे कि तभी महोबा से कबरई की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ट्रक में स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर की थी उदित नारायण की मौत हो गई वही स्कूटी सहित पोते को डंपर ट्रक मैं फस कर लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटता चला गया लोगों के चिल्लाने पर जब तक चालक ने डंपर ट्रक को रोका तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार व सीओ सदर रामप्रवेश राय सहित पुलिस ने दादा और पोता को उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और पुलिस ने डंपर ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है