सागर से जैसीनगर जा रही तेज रफ्तार बस पलटी , करीबन 20 यात्री घायल

सागर से जैसीनगर जा रही तेज रफ्तार बस सरखड़ी गांव के पास बेकाबू होकर पलट गई जिसमें करीबन 20 यात्री घायल हो गए हैं इनमें पांच की हालात गंभीर बताई जा रही है गंभीर घायल मरीजों को सागर जिला अस्पताल, भेज दिया गया कम घायलों के लिए जैसीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार कामतानाथ ट्रैवल्स बस सागर से करीब 35 सवालों को लेकर जैसीनगर जा रही थी रास्ते में सरखड़ी, के पास तेज रफ्तार से जा रही थी बस के ड्राइवर कंट्रोल खोबैठे और उन्होंने सीधी पुलिया के पास उतार दी जिसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई लोग एक दूसरे को मदद के लिए चिल्लाने लगे जो लोग सुरक्षित थे उन्होंने सभी घायलों को बस से निकाल कर घायलों को निकाला,एंबुलेंस को सूचना दी तब तक जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम् दुबे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गये फिर उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं घटना के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया , प
चाणक्य न्यूज़ इंडिया
चंद्रभान यादव