ओंकारेश्वर-ग्वालियर में तेज बारिश

मध्यप्रदेश में सोमवार को मौसम एक बार फिर बदल गया। कुछ जगह बारिश हुई, तो कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ी। दोपहर में खंडवा के ओंकारेश्वर और ग्वालियर में तेज बारिश हुई। श्योपुरकलां, मंदसौर और छतरपुर में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल, शाजापुर, भिंड, ग्वालियर, खंडवा, सागर, जबलपुर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, कटनी, हरदा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सिवनी और बालाघाट में बारिश की चेतावनी जारी की है। सीहोर, मुरैना, बुरहानपुर, दमोह, नरसिंहपुर, अशोकनगर, देवास, बड़वानी, खरगोन में भी आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान 45Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
