भोपाल-सीहोर में तेज बारिश, रायसेन में बूंदाबांदी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार शाम भोपाल और सीहोर में तेज बारिश शुरू हुई। रायसेन में भी हल्की बारिश हुई। सुबह 6.30 बजे भोपाल के अशोका गार्डन और दूसरे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मध्यप्रदेश में पांच दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया। इस वजह से ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर और सिवनी में भी पानी गिरा है। बाकी जिलों में बादल है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न सिर्फ प्रदेश भीगेगा, बल्कि ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। 20 मार्च को भी ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर में मौसम बदला हुआ रहेगा।