भू माफिया प्रशासन पर पड़ रहा भारी

दमोह फुटेरा तालाब के डूब क्षेत्र की भूमि पर कट रही अवैध कॉलोनी, खसरा क्रमांक 1140 व 1141 पूर्व में डूब क्षेत्र में आने के बाद और मुआबजा देने के बाद भी भू माफियाओं ने पटवारी के साथ मिलकर किया करोड़ो की सरकारी भूमि का खेल, अब ग्रीन बेल्ट और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में संरक्षित स्मारक के रूप में पंजीकृत ऐतिहासिक फुटेरा तालाब की प्रतिवन्धित क्षेत्र में हो रहा अवैध निर्माण।। शिकायत के बाद भी प्रशासन नही कर रहा कोई कार्यवाही?भू माफिया प्रशासन पर पड़ रहा भारी।।